Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: झाड़ियों में जुआ खेलते शहडोल नगर पालिका आरआई सहित 9 लोग धराए

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले की जयसिंहनगर थाना पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए झाड़ियों के बीच संचालित हो रहे जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 9 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ते हुए उनके कब्जे से 66 हजार 340 रुपए नगद जप्त किए हैं। खास बात यह रही कि पकड़े गए जुआरियों में शहडोल नगर पालिका में पदस्थ एआरआई (राजस्व निरीक्षक) पराग दुबे भी शामिल हैं, जिससे मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर के छुलहनी पहाड़िया इलाके में झाड़ियों के बीच जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और चारों ओर से घेराबंदी कर जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान मौके से ताश के पत्ते और बड़ी मात्रा में नगद राशि बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी 9 आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि जुआ फड़ कब से संचालित हो रहा था और इसमें अन्य लोगों की संलिप्तता तो नहीं है।

पकड़े गए जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं

1. विजय गुप्ता पिता स्व. रामाधार गुप्ता, निवासी टेटका

2. पराग दुबे पिता रामनरेश दुबे, निवासी वार्ड क्रमांक 15 जयसिंहनगर

3. नजीरशाह खान पिता खलील खान, निवासी कुबरा

4. राकेश गौतम पिता नर्वदा, निवासी मोहनी

5. सूरज चौधरी पिता भैयालाल चौधरी, निवासी करुआ गोहपारू

6. शरीफ अहमद पिता नन्हे खान, निवासी चोरमरा गोहपारू

7. विवेक शुक्ला पिता स्व. अतुल शुक्ला, निवासी शहडोल

8. महमूद खान पिता कुद्दुस खान, निवासी गोहपारू

9. नीलेश रजक पिता रामजियावन रजक, निवासी करुआ गोहपारू

थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई है। सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments