Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्पीड़न से परेशान विवाहिता, पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट, विधायक पर सहयोग न करने का आरोप, सरकार से मांगी मदद

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। शादी के महज तीन माह बाद ही पति द्वारा कथित रूप से मारपीट और प्रताड़ना से परेशान एक महिला ने पुलिस कार्रवाई से असंतोष जताते हुए अब सोशल मीडिया के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि उसने पुलिस और स्थानीय विधायक से शिकायत की, लेकिन कहीं से भी उसे संतोषजनक सहायता नहीं मिली।

मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र से जुड़ा है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की रहने वाली मीरा अग्रवाल की शादी जनवरी 2025 में ब्यौहारी निवासी प्रशांत कुमार गुप्ता से हुई थी। मीरा का आरोप है कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति नशा करता है, जिसकी जानकारी शादी से पहले उससे और उसके परिवार से छिपाई गई थी। नशे का विरोध करने पर पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाने लगी।

मीरा के अनुसार नवंबर 2025 में उसके साथ गंभीर मारपीट की गई, जिसके बाद वह थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धारा 498 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है। हालांकि, मीरा का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई से वह संतुष्ट नहीं है और उसे अब भी जान का खतरा बना हुआ है। उसका आरोप है कि पति उसे आए दिन जान से मारने की धमकी देता है और दूसरी शादी करने की बात कहता है।

घटना के बाद मीरा अपने मायके आगरा लौट गई है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मध्य प्रदेश सरकार से सुरक्षा और न्याय की मांग की है। मीरा का यह भी आरोप है कि वह अपनी शिकायत लेकर ब्यौहारी के स्थानीय विधायक के पास भी गई थी, लेकिन वहां से भी उसे कोई मदद नहीं मिली।

पीड़िता ने बताया कि यह दोनों की दूसरी शादी है। मीरा के पहले पति की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है, जबकि प्रशांत की पहली पत्नी का भी निधन हो चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं पीड़िता न्याय और सुरक्षा की मांग पर अड़ी हुई है।

Post a Comment

0 Comments