शहडोल। सादिक खान
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर सोन नदी में पिकनिक मनाने के दौरान एक 14 वर्षीय बालक अचानक नदी के तेज बहाव में बह गया और लापता हो गया है। यह घटना शनिवार को दोपहर के समय हुई, जब बालक अपने कुछ दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ टीम को बुलाया, जो लापता बालक की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, लापता बालक का नाम अंश पनिका है, जो बुढार के वार्ड नंबर एक का निवासी है। घटना के संबंध में अंश के दोस्तों ने बताया कि उन्होंने नवलपुर सोन नदी में पिकनिक मनाने का निर्णय लिया था। हम सब नहा रहे थे, तभी अचानक अंश नदी के तेज बहाव में बह गया है।
पुलिस ने बताया कि अंश की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयाँ आ रही हैं, क्योंकि नदी में पानी का बहाव अत्यधिक तेज है। सोहागपुर थाना प्रभारी, भूपेंद्र मणि पांडे ने कहा, घटना की सूचना उसके दोस्तों ने दी थी टीम मौके पर पहुंची है। एसडीआरएफ रेस्क्यू कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही अंश का परिवार भी मौके पर पहुंचा है। और अंश की तलाश करने में लगा हुआ है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार के साथ स्थानीय लोगों की भी मौके पर भीड़ जमा हो गई है। यह नदी दो थाने की सीमा तय करती है। एक ओर जहां सोहागपुर थाना क्षेत्र की सीमा है।तो दूसरी ओर बुढार की सीमा लगती है।बालक बुढार से सोन नदी अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मानने आया था,तभी यह घटना घटी है।मौके पर मौजूद दोस्तो ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण यह कोशिश नाकाम रही।
0 Comments