Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत की जुताई करने जा रहा ट्रैक्टर इंजन पलटा, दबने से चालक की मौत,पुलिस ने शुरू की जांच

 


शहडोल।सादिक खान 

शहडोल। गोहपारू थाना क्षेत्र के बेलहा गांव में खेत की जुताई करने जा रहा ट्रैक्टर इंजन नदी के पास पलट गया, इंजन के नीचे दबने से चालक की मौके पर मौत हो गई है।घटना देख स्थानीय लोगों मौके पर दौड़े और चालक को निकालने की कोशिश की गई। लेकिन जब तक उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू की है। और चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद शव को बाहर निकला गया।

पुलिस ने बताया कि घटना बेलहा गांव में हुई है। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक बीरभान सिंह पिता भगवानदास सिंह (27) निवासी बेलहा थाना गोहपारू की इस घटना में मौत हुई है। बताया गया कि बीरभान अपने खेत की जुताई करने के लिए स्वयं का ट्रैक्टर इंजन लेकर खेत जा रहा था, तभी खेत के पहले स्थित एक स्थानीय नदी के पास चालक ने ट्रैक्टर इंजन से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा, इंजन के नीचे दबने से चालक की मौके पर मौत हो गई। 

घटना देख स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और इंजन में दबे चालक को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन जब तक काफी देर हो गई थी, लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इंजन के नीचे दबे शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर हम मौके पर पहुंचे थे, इंजन के नीचे चालक का शव दबा हुआ था। नदी के पास गड्ढे में ट्रैक्टर पलटा हुआ था, स्थानीय लोगों की मदद से हमने इंजन को हटवा कर शव को निकला है।मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments