शहडोल।भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 'तम्बाकू युवा मुक्त अभियान 3.0' का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को किया। यह अभियान 60 दिनों तक पूरे जिले में संचालित किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को तम्बाकू और उससे बने उत्पादों जैसे सिगरेट के सेवन के स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा शहडोल ने बताया कि इस अभियान का लक्षित समूह युवा है, जो अक्सर तम्बाकू उत्पादों की ओर आकर्षित होते हैं। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हम युवाओं को तम्बाकू के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें, ताकि वे इसके उपयोग से बचें और अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रख सकें।
अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग, पंचायत और ग्रामीण विकास, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग जैसे विभिन्न विभागों के समन्वय से गतिविधियाँ संचालित की जाएँगी। जिला नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत श्रीवास्तव का कहना है, यह अभियान सिर्फ एक शुरुआत है। हम इसे एक संयुक्त प्रयास के रूप में देख रहे हैं, ताकि हर युवा को तम्बाकू के खतरे को समझाया जा सके।
तम्बाकू का खतरा
तम्बाकू का सेवन विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है, जैसे कि कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों की समस्याएँ। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हर साल लाखों लोग तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से मरते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि युवा वर्ग को इन खतरों के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह एक संवेदनशील श्रेणी है और तम्बाकू के प्रति उनकी प्रवृत्ति भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न कर सकती है।
0 Comments