शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले में बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है, रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ब्यौहारी खेतों में लगी फसले खराब हो रही है, जिसको लेकर ब्यौहारी ब्लॉक कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर सर्वे करने की मांग की है।ब्यौहारी में अतिवृष्टि से फसले खराब हुई है। वहीं जिले का मौसम खुशनुमा भी हुआ है तापमान में काफी गिरावट आई है और ठंड की शुरुआत शुरू हो गई है।
ब्यौहारी ब्लॉक कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, और कहा है कि क्षेत्र के कई गांव में अतिवृष्टि से धान की फसले खेत में गिर गई हैं। और धान की बलिया टूट गई है,जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। कांग्रेस ने मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों की खराब हुई फसलों का सर्वे करवाया जाए और उन्हें सही मुआवजा दिलवाले की मांग रखी है।पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने बताया है कि आसपास लगे गांव में मंगलवार दोपहर अतिवृष्टि से खेतों में लगी धान की फसल खेत में गिर गई है।
ये भी रही मांगे
ज्ञापन में कांग्रेस ने यह भी मांग रखी है की ब्यौहारी से सीधी जाने वाले मार्ग की हालत काफी बदतर है,सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, और कीचड़ से सड़क सन गई है।क्योंकि बारिश कुछ दिनों से रुक-रुक कर जिले में हो रही है। आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन इस पर भी ध्यान ध्यान दें,क्योंकि आए दिन इस सड़क पर हादसे हो रहे हैं, और लोग घायल हो रहे हैं, अब तक कई लोगों की इस सड़क में सड़क हादसे में जान जा चुकी है।
ज्ञापन सौंपते समय जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह पटेल, हरिशंकर कोरी,विनोद पटेल, सहित तमाम कांग्रेस के नेता ज्ञापन सौंपते समय शामिल हुए।


0 Comments