Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के शासकीय आवास में दिन दहाड़े चोरी, सोने चांदी के जेवर लेकर बदमाश फरार

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले में चोर बेखौफ हो गए हैं, अब तो चोरों ने हद ही कर दी, जयसिंहनगर में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर दिन दहाड़े चोरी की वारदात को चोरों ने बेखौफ तरीके से अंजाम देकर सोने चांदी के जेवर लेकर बदमाश फरार हो गए हैं। शाम को जब मजिस्ट्रेट घर पहुंची, तो उनके घर के भीतर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी, मामले पर पुलिस ने अज्ञात चोरों की विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। यह सरकारी आवास शहडोल रीवा मुख्य मार्ग पर स्थित है।जहां चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।

जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की डिग्गी से नगद एक लाख रुपए चोरी होने का मामला अभी सामने आया था, पुलिस उस मामले पर खुलासा कर नहीं पाई, अब प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर दिनदहाड़े चोरी से पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस ने बताया कि जयसिंहनगर न्यायालय में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट पदस्थ हैं, जब वह कल सुबह अपने आवास से निकली तो सब कुछ सही था, न्यायालय पहुंचने के बाद उन्होंने अपना कार्य किया और शाम के वक्त जब वह वापस अपने आवास पहुंची तो घर के अंदर पड़ा सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर के अंदर रखा सोने का एक ब्रेसलेट, कान का झुमका, एवं चांदी के जेवर चोरी हो गए थे। घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी को दी जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया,क्योंकि न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई थी, पुलिस हरकत पर आई और मामले पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर अपनी विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह चोरी लगभग तीन लाख रुपए से अधिक की है।

Post a Comment

0 Comments