Ticker

6/recent/ticker-posts

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त,चालक मालिक पर मामला दर्ज, गोहपारू का मामला

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते गोहपारू पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जप्त कर चालक मालिक पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कारवाही देवरी नंबर दो से की है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर चालक को पकड़ा है।

पुलिस ने बताया कि गोहपारू थाना क्षेत्र के देवरी नंबर दो से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली मनके पर पहुंची पुलिस ने देवरी नंबर दो सड़क पर एक ट्रैक्टर को आता देखा, और घेराबंदी कर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया, चालक वाहन छोड़कर भागने लगा, तब पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर चालक को भी पकड़ लिया ।पुलिस ने बताया कि सुरेश एवं बाल्मिक यादव पर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। पुलिस ने यह भी बताया कि देवरी नंबर दो के एक स्थानीय नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करवाही की और मौके से ट्रैक्टर चालक को पकड़ा है। चालक ने वाहन मालिक का नाम भी बताया, जिस पर अब पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही की है।

Post a Comment

0 Comments