Ticker

6/recent/ticker-posts

अनुशासन एवं मानवता एक अच्छे डॉक्टर की पहचान:डॉ. रामटेके:मेडिकल कॉलेज में फाउंडेशन कोर्स के समापन पर कार्यक्रम आयोजित



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में सत्र 2025–26 के नवप्रवेशित एम.बी.बी.एस. छात्रों हेतु आयोजित 15 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स का समापन डीन–अभिभावक संवाद के साथ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीन डॉ. गिरीश बी. रामटेके ने कहा कि एक अच्छा डॉक्टर केवल ज्ञान से नहीं, बल्कि संवेदनशीलता, अनुशासन और मानवता की भावना से पहचाना जाता है। उन्होंने छात्रों को रोगियों के प्रति सहानुभूति रखने और सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी, साथ ही यह भी कहा कि चिकित्सा व्यवसाय को केवल धनार्जन का माध्यम न बनाएं।

इस अवसर पर फाउंडेशन कोर्स के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें *महाविद्यालय का इतिहास और उद्देश्य, शैक्षणिक ढाँचा, उपस्थिति एवं आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली (CBME), अनुशासन एवं आचरण के मानदंड, तथा मेंटॉरशिप कार्यक्रमों की उपयोगिता शामिल थे।

कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. सुनील तिडके (एनाटॉमी), *डॉ. मितेश सिन्हा (फिजियोलॉजी), डॉ. विक्रांत कबीरपंथि (कम्युनिटी मेडिसिन) एवं डॉ. किरण टांडिया (जनरल मेडिसिन) ने भी अपने -अपने विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों के समग्र विकास,अकादमिक, सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियाँ, शारीरिक फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य पर बल दिया। साथ ही एंटी-रैगिंग उपायों तथा अभिभावकों की भूमिका एवं संवाद की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया।

फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत गत माह 22 सितम्बर से हुई थी, जिसका उद्देश्य छात्रों को चिकित्सा शिक्षा की मूलभूत अवधारणाओं, नैतिक मूल्यों और संस्थागत संस्कृति से परिचित कराना था। कार्यक्रम का समापन में छात्रों से संवेदनशील एवं सक्षम चिकित्सक बनने का आह्वान किया गया।




Post a Comment

0 Comments