शहडोल। सादिक खान
शहडोल। पन्ना जिले से नशीली सिरप लेकर शहडोल पहुंचे तस्करों को पुलिस ने रास्ते में ही गिरफ्तार कर नशीले सिरप का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। जिस वाहन से नशीली सिरप की तस्करी की जा रही थी,उस वाहन को भी पुलिस ने जप्त किया है।मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए है। यह करवाही देवलौंद पुलिस ने करौंदिया तिराहा के समीप से की है।
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि हमें मुखबिर की सूचना मिली कि एक सुजुकी ईको कार में तीन आरोपी सवार हैं,और वह पन्ना जिले से शहडोल नशीली सिरप लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया तिराहा के पास नाकेबंदी लगाई, तभी एक सफेद रंग की ईको कार क्रमाँक एमपी-18-जेडबी-8608 पुलिस को आती दिखाई दी। पुलिस देख कार में सवार आरोपी वाहन से कूद कर भागने लगे तभी पुलिस ने आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है।
वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को 180 शीशी नशीली आनरेक्स कप सिरप वाहन में मिली है। जिसकी कीमत 40 हजार के करीब बताई गई है। पुलिस ने वाहन में सवार तीनों आरोपियों जिसमें.दीपक लखेरा सतना.राजेन्द्र लखेरा प मऊ थाना ब्यौहारी राजेन्द्र खैरवार ब्यौहारी को गिरफ्तार कर आरोपियों पर एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वाहन को भी पुलिस ने जप्त किया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह आसपास के क्षेत्र में इसकी बिक्री करते इसके पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार जप्त मशरूका की कीमत चार लाख से अधिक है। पन्ना जिले जहां से यह सिर्फ लाई गई थी,पुलिस इस पर भी काम कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जो पन्ना जांच के लिए रवाना की जाएगी, और जल्द ही मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
0 Comments