शहडोल।सादिक खान
शहडोल। खनौधी वन परिक्षेत्र के मलमाथर गांव में जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया है। और दो दिनों से यह झुंड किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है। हाथियों की दस्तक के बाद वन विभाग की कई टीमें इन हाथियों पर निगरानी बनाए हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही यह हाथी जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में मौजूद थे, और अब यह हाथियों का झुंड खनौधी वन परिक्षेत्र में आ पहुंचा है।हाथी की मौजूदगी से लोगों में काफी डर का माहौल है।यह एक नया झुंड है जिसमें 19 हाथी शामिल है। ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में दूसरा झुंड मौजूद है।मलमाथर गांव में दो रातों में हाथियों के झुंड ने 20 एकड़ से अधिक फसलों को नष्ट कर दिया है। जिससे अब किसान काफी परेशान है।मलमाथर निवाशी किशन राधिका प्रसाद शर्मा ने बताया कि उनके खेत में लगी धान की फसल को हाथियों ने खा कर चौपट कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार की लगभग 6 एकड़ से अधिक फसल को हाथियों ने खा कर बर्बाद कर दी है।इसी तरह गांव की 20 एकड़ फसलों को हाथियों के झुंड ने दो रात में बर्बाद किया है।
शनिवार की रात झुंड से निकल कर दो हाथी दशरथ पनिका के घर आ पहुंचे थे। और उनके घर की बाड़ी में लगी केला की फसल को हाथियों ने खा लिया है। हाथियों को देख दशरथ अपने परिवार को लेकर दूसरे मोहल्ले में पहुंच रात गुजरी है। वन विभाग ने भी आस पास मुनादी कर लोगों सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।
बस्ती से महज 200 मीटर दूर मौजूद हाथियों का झुंड
वन विभाग के अनुसार मलमाथर गांव की बस्ती से महज दो सौ मीटर की दूरी पर हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। और शाम होते ही हाथियों झुंड खेतों में लगी फसलों को खाने आता है। जिससे लोगों में काफी डर का माहौल है। किसान राधिका प्रसाद शर्मा ने कहा गांव के लोग पूरी रात जाग कर रात गुजारने को मजबूर है। क्यों कि डर रहता है कि हाथी बस्ती में ना आ जाए।
उन्होंने कहा है कि वन विभाग इन जंगली हाथियों को यहां से खदेड़ कर कहीं जंगल की ओर ले जाए, जिससे हम सुरक्षित अपने आप को महसूस कर सकें।

0 Comments