Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक सवार युवक से लुट का प्रयास, सूझबूझ से टली घटना,आरोपी गिरफ्तार, शहडोल रीवा मुख्य मार्ग की घटना



शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। पुलिस का खौफ अपराधियों से खत्म होता नजर आ रहा है। ऐसा कहना इस घटना क्रम में सही ही होगा। क्यों कि एक मजदूर युवक से लूटपाट शहडोल रीवा मुख्य मार्ग में होते होते बच गई। युवक की समझदारी और उसकी सूझबूझ से घटना टली और आरोपी भी पुलिस के हाथ लग गए हैं।

जयसिंहनगर के टेटका मोड के पास यह घटना हुई है। पीड़ित युवक रामचंद्र साकेत ब्यौहारी के नगनौडी का रहने वाला है। युवक ने बताया कि वह मजदूरी कर खनौधी से अपने घर लौट रहा था। तभी टेटका मोड़ के पास रात तकरीबन 7 बजे उसके घर से फोन आया तब वह मोड के आगे बाइक रोक कर फोन पर बात करने लगा। तभी आरोपी अनुराग तिवारी मजदूर युवक के पास पहुंचा और उसका मोबाइल छिन कर युवक की तलाशी लेने लगा, युवक अपने जेब में 400 रुपए नगद रखा हुआ था । पीड़ित ने बताया कि आरोपी अनुराग अपने दो और साथियों को आवाज देकर बुलाने लगा, की बाइक लूटना है आ जाओ।

तभी मजदूर युवक ने आरोपी अनुराग को धक्का देकर अपना मोबाइल लेकर मौके से भाग निकला,और लूट की घटना से बच गया, और आगे जा कर एक ढाबा में रुक कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की 112 और थाने से पुलिस बाल रामचंद्र के पास पहुंचे, तब उसने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया,आरोपी के हुलिए बताएं और दो आरोपी जो झाड़ियां में छुपे थे, जो बाइक लूटने आगे बढ़ रहे थे,उसके पहले ही रामचंद्र मौके से भाग गया, पुलिस ने तुरंत ही आरोपियों की पहचान की, और इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मजदूर रामचंद्र की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत जांच कर तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया हैं । पुलिस के अनुसार अनुराग तिवारी, रवि गुप्ता और मंजू उर्फ विवेक सोनी पर पुलिस ने लुट का प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।




Post a Comment

0 Comments