Ticker

6/recent/ticker-posts

बूचड़खाना पहुंचने से पहले मवेशी तस्करों के मंसूबे फेल, एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया भंडाफोड़



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। देवलौंद पुलिस ने पशु तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक पिकअप वाहन को जप्त कर चार मवेशियों को तस्करों के चुंगुल से मुक्त कराया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश पुलिस कर रही है। यह कार्यवाही पुलिस ने समधिन तिराहे से की है। मवेशियों को पिकअप वाहन में लोड कर एक सुनसान जगह ले जाया जा रहा था, जहां से बड़े वाहन में इन मवेशियों को इलाहाबाद ले जाया जाता,इसके पहले ही पुलिस ने तस्करों के मंसूबे को नाकाम किया है।

पुलिस ने बताया कि देवलौंद थाना क्षेत्र के समधिन तिराहे के पास से पिकअप वाहन जप्त किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन बुढ़वा से मवेशियों को लेकर बाणसागर की ओर आ रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी सुभाष दुबे अपनी टीम के साथ समधिन तिराहे पहुंचे और नाके बंदी की।

पुलिस की नाकेबंदी देख पिकअप चालक वाहन को छोड़ भागने लगा तभी पुलिस ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया चालक रामकृष्ण प्रजापति निवाशी बुढ़वा का रहने वाला है। थाना प्रभारी के अनुसार पिकअप वाहन में चार मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बंधा गया था। पुलिस ने मवेशियों को कांजी हाउस में सुरक्षित रखवाया है। आरोपी पर कई धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर उससे पूछताझ शुरू की है। 

थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने आगे कहा कि पिकअप वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा कर लिया गया है। मवेशियों को सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।हालांकि यह बात सामने आई है कि मवेशियों को बुढ़वा से लोड कर सुनसान जगह छोड़ने आरोपी पिकअप में जा रहा था,जहां से बड़े वाहन में इकट्ठा होकर मवेशियों को इलाहाबाद ले जाया जाता,इसके पहले ही पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है,आरोपियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।



Post a Comment

0 Comments