Ticker

6/recent/ticker-posts

एक ही गांव के दो सुने घरों में दिनदहाड़े चोरी, डेढ़ किलो चांदी और नगद ले उड़े चोर

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो घरों में दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई है। यह घटना तब हुई जब दोनों घरों के लोग खेत में फसल काटने घर में ताला लगाकर गए थे। जब वापस परिवार लौटा तो तीन चोर घर के अंदर मौजूद थे। आहट सुन चोर भागने लगे चोरों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने दौड़ लगाई लेकिन चोर भागने में सफल रहे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जिले में चोर बेखौफ हो गए हैं, अब तो दिनदहाड़े सुने घर को चोर निशाना बना रहे हैं। ब्यौहारी के घोरी घाट में दो सुने घर को तीन चोरों ने निशाना बनाते हुए दो घरों से लगभग डेढ़ किलो से अधिक चांदी सात हजार नगद और एक तोला सोना लेकर बदमाश फरार हो गए।पुलिस के अनुसार पांडु कोल और काशी यादव के सुने घर में चोरी की घटना हुई है।

काशी यादव ने बताया कि वह अपने पड़ोसी पांडु कोल के साथ परिवार को लेकर अपने खेत फसल कटाई करने सुबह गए थे। काम निपटाने के बाद जब बुधवार शाम चार बजे घर लौटे तो काशी यादव के घर लगा ताला टूटा था, जब अंदर काशी और उनके परिजन गए तो पीछे के दरवाजे से तीन लोग भागते दिखाई दिए।इसके बाद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे। 

लौटने पर पता लगा कि काशी के घर में रखा आधा किलो चांदी एक तोला सोना एवं नगद 6 हजार रुपए गायब थे। और पांडु कोल के घर भी इसी तरह चोरी हुई थी। जहां एक किलो चांदी और 1 हजार नगद लेकर चोर फरार हो गए थे।

दोनों लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह चोरी लगभग चार लाख के आसपास की है।



Post a Comment

0 Comments