Ticker

6/recent/ticker-posts

नहीं बनी सड़क और नाली तो ग्रामीण उतरे सड़क पर लगाया चक्का जाम, जैतपुर का मामला



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। सड़क और नाली निर्माण को लेकर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और अब ग्रामीण सड़क पर उतरकर चक्का कर रहे है। मामला जैतपुर के रसमोहनी का है।पूर्व में कई बार ग्रामीणों ने सड़क और नाली निर्माण को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दिया था, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई, अभी कुछ दिन पहले ही जैतपुर एसडीएम को लोगों ने ज्ञापन सौंप कर आंदोलन की चेतावनी दी थी, इसके बावजूद भी जब अधिकारी मैदान पर नहीं आए तो ग्रामीण गुस्से में आकर सड़क जाम लगा दिया है।शहडोल जैतपुर मार्ग में यह जाम लगा हुआ है। महज दो किलोमीटर की कच्ची सड़क के निर्माण की ग्रामीण मांग कर रहे हैं।

जैतपुर के रसमोहनी सगरा टोला से कोलान मोहल्ला तक कच्ची सड़क है,नाली ना होने की वजह से मार्ग में पानी भरा रहता है, यह एरिया बस्ती के अंदर है। पिछले कई सालों से लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे।लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिया। अभी बीते दिनों जैतपुर एसडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर इसे जल्द से जल्द बनवाने की मांग की थी, और चेतावनी दी थी कि अगर इस पर कार्य नहीं किया जाता तो हम आंदोलन करेंगे।

ग्रामीण रूप नारायण ने बताया कि बस्ती के अंदर 2 किलोमीटर की सड़क कच्ची है, मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को हम ग्रामीणों ने कई बार इससे अवगत कराया है। बस्ती के अंदर सड़क न होने की वजह से सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है।नाली और सड़क निर्माण की मांग को लेकर हम यह आंदोलन कर रहे हैं।हमने आंदोलन की जानकारी अभी 4 दिन पहले ही एसडीएम जैतपुर को दी थी।

जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने कहा जैतपुर से शहडोल मार्ग पर ग्रामीणों ने सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर जाम लगाया है, एसडीएम के साथ हम मौके पर पहुंचे हैं,लोगों से बातचीत की जा रही है। वाहनों के लिए मार्ग को फिलहाल डायवर्ट किया गया है।


Post a Comment

0 Comments