Ticker

6/recent/ticker-posts

आरक्षक महेश पाठक को शहीद का दर्जा देने की मांग, कलेक्ट्रेट में जुटी भीड़

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। बस स्टैंड में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले आरक्षक क्रमांक-98 महेश पाठक को ‘शहीद’ का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को शहर के सैकड़ों नागरिक कलेक्ट्रेट पहुंचे। लोगों ने मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन तथा कलेक्टर शहडोल को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपकर मांग की कि कर्तव्य पालन के दौरान हुई इस मृत्यु को शहादत माना जाए और उनके परिवार को शासन से मिलने वाली सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि रविवार को आरक्षक महेश पाठक शहडोल बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण नियंत्रण की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसी दौरान दादू एंड कंपनी की एक अनियंत्रित बस ने उन्हें तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरक्षक पाठक की ड्यूटी के दौरान की गई सक्रियता से बस स्टैंड क्षेत्र में व्यवस्था सुधर रही थी और जनता में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा था। उनके आकस्मिक निधन से नागरिकों में शोक और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दुर्घटना कारित करने वाले बस चालक एवं वाहन स्वामी पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, बस स्टैंड का नामकरण दिवंगत आरक्षक महेश पाठक के नाम पर करने तथा बस स्टैंड स्थित उद्यान में उनकी पुलिस वर्दी में प्रतिमा स्थापित करने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से रखी गई।

कलेक्ट्रेट परिसर में समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में मौजूद नागरिकों ने दिवंगत आरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की। उपस्थित लोगों में समाजसेवी सबी खान बंटी, पार्षद विकास तिवारी, सिल्लू रजक, प्रभात पांडे, राजा यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और युवा शामिल थे।घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी चालक पर ठोस कार्यवाही की मांग कर, यातायात प्रभारी पर निलंबन की कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments