शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी बस्ती में स्थित किराना दुकान में सप्ताह भर में दूसरी बार भालू उसी किराना दुकान में आ पहुंचा,घटना का फिर सीसीटीवी फुटेज सामने आने से अब लोगों में डर समा गया है। लोगों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली में अब सवाल खड़े किए है।
लोगों के अनुसार जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी बस्ती के बीच स्थित पवन किराना स्टोर में पहली बार दो दिसम्बर को भालू रात के समय आ गया था। दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियां फटी हुई थी, सुबह जब दुकानदार पहुंचा तो उसे कुछ संदेह हुआ,जिसके बाद उसने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो वह खुद हैरान रह गया।
मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई, लेकिन विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया, अब बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात भालू फिर दोबारा उसी किराना दुकान में आ पहुंचा, फिर नमक की बोरियां फटी मिली,दुकानदार ने सीसीटीवी देखा, तो भालू दुकान के बाहर दिखाई दिया, जिसके बाद से स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ काफी नाराजगी है।
रोहित गुप्ता एवं अन्य ग्रामीणों का कहना है की बस्ती के बीच में स्थित किराना दुकान में दूसरी बार भालू आ गया,पहली बार जब भालू की मौजूदगी की जानकारी लोगों को लगी तो उन्होंने वन विभाग को इसके बारे में बताया था, लेकिन वन विभाग की टीम ने भालू के मूमेंट पर नजर नहीं रखी और दूसरी बार बस्ती में स्थित उसी किराना दुकान में भालू आ पहुंचा है। जिससे लोगों में काफी डर का माहौल है।
बीते दिनों केशवाही वन परिक्षेत्र में एक महिला को भालू जंगल ले गया था,और उसे मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद रेंजर अंकुर तिवारी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी थी ।लेकिन जैतपुर रेंजर एवं उनकी टीम इसे हल्के में ले रही है।

0 Comments