शहडोल।गणतंत्र दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी स्टेडियम में भव्य मार्चपास्ट का आयोजन किया गया। परेड की कमान रक्षित निरीक्षक सूबेदार ब्रजलाल रोकड़े के नेतृत्व में रही, जबकि परेड कमांडर टूआईसी सूबेदार राजमती परस्ते थीं। सशस्त्र बल वर्ग में 29वीं वाहिनी बी कंपनी विसबल कैंप शहडोल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। जिला बल शहडोल (पुरुष) द्वितीय तथा जिला बल शहडोल (महिला) तृतीय स्थान पर रहे।
अशस्त्र बल वर्ग में एनसीसी सीनियर ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि गुडशेफर्ड कॉन्वेंट स्कूल बैंड दल को द्वितीय और स्काउट दल बालक को तृतीय स्थान मिला। परेड में होमगार्ड, वन मंडल दक्षिण, एनसीसी बालक जूनियर, स्काउट सीनियर बालक, स्काउट-गाइड बालिका एवं शौर्य दल सहित अन्य टुकड़ियों ने भी भाग लिया।


0 Comments