शहडोल। सादिक खान
शहडोल। देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर अलंकरण पब्लिक स्कूल, शहडोल में वृहद रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष अमिता चपरा ने किया।
25 जनवरी 2026 को आयोजित इस अभिनव कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन, शिक्षक एवं अभिभावकों की संयुक्त भागीदारी देखने को मिली। रक्तदान शिविर में कुल 26 रक्तवीरों ने रक्तदान किया, जिनमें 14 प्रथम बार रक्तदान करने वाले शिक्षक एवं अभिभावक शामिल रहे। रक्तदान के बाद सभी दाताओं ने स्वयं को गर्वित एवं प्रसन्न बताया।
इसके साथ ही अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया, जिसमें आवश्यक पैथोलॉजी जांचें एवं दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर से कुल 184 मरीज लाभान्वित हुए।
सेवाएं देने वाले प्रतिष्ठित चिकित्सकों में डॉ. सीमा हथगेल (दंत रोग), डॉ. सुनील हथगेल (शिशु रोग), डॉ. गंगेश टांडिया (मेडिसिन), डॉ. सतीश सिंह (कॉस्मेटिक एवं प्लास्टिक सर्जन), डॉ. श्रुति सिंह व डॉ. अमरीन खान (स्त्री रोग), डॉ. सोहेब अख्तर (नेत्र रोग), डॉ. अविनाश चतुर्वेदी (जनरल फिजिशियन) सहित मेडिकल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मुख्य अतिथि अमिता चपरा ने अलंकरण पब्लिक स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन नेताजी के सेवा, त्याग और राष्ट्रसेवा के विचारों को सच्ची श्रद्धांजलि है। विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. सोनू पांडे ने मुख्य अतिथि, सभी चिकित्सकों, रक्तदाताओं, स्टाफ एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।




0 Comments