Ticker

6/recent/ticker-posts

बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर का केंद्रीय–राज्य टीम ने किया संयुक्त निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल के ब्लड सेंटर का केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य ब्लड सेंटर में उपलब्ध संसाधनों, व्यवस्थाओं और सेवाओं का मूल्यांकन कर जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना रहा।

निरीक्षण दल में केंद्रीय टीम से सचिन कापसे तथा राज्य स्तरीय टीम से विषय विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद शमीम और ड्रग इंस्पेक्टर प्रमोद कुलेश शामिल थे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी.बी. रामटेके ने टीम को ब्लड सेंटर की कार्यप्रणाली, उपलब्ध संसाधनों और दी जा रही सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।

निरीक्षण के समय अस्पताल अधीक्षक डॉ. नागेंद्र सिंह, उप अधीक्षक डॉ. विक्रांत कबीरपंथी, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सोनम दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ब्लड सेंटर की प्रभारी डॉ. मारिया अंसारी ने रक्त संग्रह, भंडारण और वितरण से जुड़ी प्रक्रियाओं की जानकारी दी। वहीं अस्पताल प्रबंधक डॉ. साबिर खान ने निरीक्षण के दौरान समन्वय एवं आवश्यक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर बायोमेडिकल इंजीनियर अभिषेक सोनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments