Ticker

6/recent/ticker-posts

नरसरहा MPWLC गोदाम बना आग का गोला! 5 घंटे से धधकती लपटें, लाखों का नुकसान



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र के नरसरहा स्थित मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन (MPWLC) के गोदाम में गुरुवार तड़के भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि दमकल की कई गाड़ियों के पहुंचने के बावजूद पांच घंटे से ज्यादा समय तक उस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। आग की चपेट में आकर गोदाम में रखा बारदाना, धान और बीज जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

आग लगने की सूचना मिलते ही शहडोल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए शहडोल फायर टीम के 8 से अधिक दमकल वाहनों को लगाया गया, लेकिन आग पर काबू पाना आसान नहीं रहा। हालात की गंभीरता को देखते हुए रिलायंस कंपनी की फायर टीम से भी मदद मांगी गई, जो मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है।

जानकारी मिलते ही शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, एसडीएम सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। फिलहाल अधिकारी नुकसान के आंकलन को लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। आग लगने के कारणों का भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है और इसे अज्ञात कारणों से लगी आग बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यह गोदाम मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन की शाखा शहडोल के अंतर्गत आता है, जिसकी कुल भंडारण क्षमता लगभग 2800 मैट्रिक टन है। नरसरहा परिसर स्थित MPWLC-1, 2 और 3 गोदामों में यह आग लगी है। लगातार प्रयासों के बावजूद आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई है, जिससे आसपास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन द्वारा हालात पर नजर रखी जा रही है और आग पर नियंत्रण के प्रयास लगातार जारी हैं।



Post a Comment

0 Comments