शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे न घरों और मंदिरों में रखे गहने या नगदी तक सीमित नहीं रहे, बल्कि भगवान को ही चोरी कर ले जा रहे हैं। बुढार थाना क्षेत्र से सामने आई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है, जहां चोरों ने एक घर में स्थित मंदिर से भगवान शिव की प्राचीन शिवलिंग चोरी कर ली।
मामला बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर, वार्ड क्रमांक 15 का है। यहां निवासी अविशेक दुबे के घर के बाउंड्री परिसर में एक शिव मंदिर स्थित है। शिकायतकर्ता अविशेक दुबे ने पुलिस को बताया कि यह शिव मंदिर उनके पुरखों द्वारा बनाया गया था और इसमें स्थापित शिवलिंग सदियों पुरानी थी। मंदिर में आसपास के ग्रामीण भी नियमित रूप से पूजा-अर्चना करने आते थे। इसी कारण बाउंड्री का एक गेट हमेशा खुला रखा जाता था, ताकि श्रद्धालु आसानी से भगवान शिव के दर्शन कर सकें।
अविशेक दुबे के अनुसार, रोज की तरह रात में परिवार के सभी सदस्य घर का मुख्य दरवाजा बंद कर सो गए थे। सुबह जब वे जागे और मंदिर की ओर गए तो वहां से भगवान शिव की शिवलिंग गायब थी। मंदिर में तोड़फोड़ के कोई खास निशान नहीं मिले, जिससे अंदेशा है कि चोर बड़ी ही चालाकी से शिवलिंग को उठा ले गए।
इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले कोतवाली क्षेत्र में भी एक मंदिर में चोरी की घटना हुई थी, जहां चोर भगवान के चांदी के जेवर लेकर फरार हो गया था। उस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है।
फिलहाल बुढार पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि, भगवान के घर से भगवान की चोरी की इस घटना ने क्षेत्र में भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिए हैं।

0 Comments