Ticker

6/recent/ticker-posts

कोटमा तिराहे के पास बड़ा हादसा, एनएच-43 पर नशे में ट्रक चालक ने पलटाया वाहन



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। गुजरात से झारखंड की ओर जा रहा एक भारी भरकम ट्रक एनएच-43 पर कोटमा तिराहे से पहले स्थित तालाब के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक घायल हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार ट्रक क्रमांक डब्लू बी 23 के 3449 में कीमती प्रशाल (सामान) लोड था। ट्रक को बिरजू कुमार यादव चला रहा था, जबकि उसके साथ एक परिचालक भी मौजूद था, जिसे भी चोटें आई हैं। घटना के बाद यह सामने आया कि ट्रक चालक और परिचालक दोनों ही शराब के नशे में थे। बताया जा रहा है कि चालक अत्यधिक नशे की हालत में इतना भारी वाहन हाईवे पर चला रहा था, जो इस दुर्घटना का मुख्य कारण बना।

प्रत्यक्षदशियो के मुताबिक, जब ट्रक पलटा तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उस समय चालक और परिचालक वाहन से बाहर खड़े थे और उन्हें मामूली चोटें आई थीं। बाद में पहुंची डायल 112 टीम में तैनात आरक्षक अजीत सिंह चौहान एवं पायलट राजुल तिवारी ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस कर्मियों ने भी मौके पर यह देखा कि दोनों शराब के नशे में धुत थे।

यह घटना कई गंभीर सवाल खड़े करती है। हाईवे पर लगातार भारी वाहन दौड़ रहे हैं, लेकिन आम लोगों को यह पता नहीं होता कि इनमें से कितने वाहन चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहे हैं। चेकिंग के बावजूद ऐसे नशेड़ी चालक पकड़े क्यों नहीं जा रहे, यह भी चिंता का विषय है। गनीमत रही कि ट्रक एक खाली स्थान पर पलट गया। यदि यह हादसा किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में होता, तो बड़ी जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता था। ऐसे में जिम्मेदारी तय करना और सख्त कार्रवाई करना बेहद जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments