Ticker

6/recent/ticker-posts

अस्पताल में बवाल: ब्यौहारी में डॉक्टर से मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। ब्यौहारी सिविल अस्पताल में एक युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हो गया। युवक के साथ अस्पताल पहुंचे परिजन और दोस्तों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की, ड्यूटी डॉक्टर के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। घटना की सूचना अस्पताल स्टाफ ने डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने कई नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ब्यौहारी अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉ. नागेंद्र कुशवाहा ने बताया कि ब्यौहारी नगर निवासी नीरज कोरी (35) को उसके परिजन और दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जांच के दौरान पाया गया कि युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों के अनुसार नीरज लंबे समय से बीमार था और हार्ट का मरीज था। ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किए जाने की जानकारी मिलते ही साथ आए लोगों ने आपा खो दिया और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आक्रोशित लोगों ने सबसे पहले अस्पताल के सामने लगे कांच के गेट को तोड़ा। इसके बाद ड्यूटी डॉक्टर नागेंद्र कुशवाहा के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की गई। शोर-शराबा सुनकर अन्य चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन हंगामा कर रहे लोग शांत होने को तैयार नहीं थे। अस्पताल स्टाफ का कहना है कि हंगामा करने वाले कुछ युवक नशे की हालत में थे।

स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल स्टाफ ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी शव को लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद ड्यूटी डॉक्टर नागेंद्र कुशवाहा अन्य स्टाफ के साथ ब्यौहारी थाने पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर संकर्षण कोरी, कैलाश कोरी, छोटू नामदेव, पुष्पा कोरी, मृतक नीरज कोरी के पिता सहित 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, शासकीय कार्य में बाधा और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपी नामजद हैं जबकि कुछ अज्ञात हैं, जिनकी पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

घटना के समय अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था और इलाजरत अन्य मरीज व उनके परिजन भी दहशत में आ गए थे।





Post a Comment

0 Comments