Ticker

6/recent/ticker-posts

बुढार–शहडोल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, शराब तस्करी कर रही कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत



 शहडोल। जिले के बुढार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सरफा फूल के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार से शराब तस्करी से जुड़ी चर्चाएं भी सामने आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार जिस कार से हादसा हुआ, उसमें शराब की तस्करी की जा रही थी। बताया गया कि दुर्घटना के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही शराब माफिया दूसरे वाहन से शराब को वहां से हटा ले गए और क्षतिग्रस्त कार घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार मृतक युवक धनपुरी का निवासी था। वह गुरुवार रात अपनी बाइक से अपने मामा के घर जमुई जा रहा था। जैसे ही वह सरफा फूल के पास पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक सड़क पर जा गिरा और गंभीर चोटों के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने बुढार पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 18 एमएल 8098 बताया गया है, जबकि दुर्घटना में शामिल कार का नंबर सीजी 15 बी 7982 है।

पुलिस ने कार और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। वहीं कार चालक की भूमिका और शराब तस्करी की आशंका को लेकर भी जांच की जा रही है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Post a Comment

0 Comments