शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जिले की पुलिस व्यवस्था में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव ने कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से एक अहम प्रशासनिक फैसला लेते हुए चार थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं। लंबे समय बाद हुए इस फेरबदल से महकमे में हलचल मच गई है और इसे पुलिसिंग को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।
जारी आदेश के अनुसार सोहागपुर थाने की कमान अरुण पांडे को सौंपी गई है, वहीं सोहागपुर थाना प्रभारी रहे भूपेंद्र मणि पांडे को अमलाई थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया है। अब तक अमलाई थाने की कमान संभाल रहे जयप्रकाश शर्मा को जैतपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक को ब्यौहारी थाने की कमान सौंपी गई है।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र की बात करें तो यहां अब तक प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ चारी प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उनकी जगह जिया उल हक को थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।यह आदेश प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है, ताकि क्षेत्रीय स्तर पर पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
एसपी राम जी श्रीवास्तव के इस निर्णय को जिले में सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि नए थाना प्रभारियों की तैनाती से अपराध नियंत्रण, और कानून-व्यवस्था की स्थिति में और अधिक सुधार आएगा। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों के स्थानांतरण से नई ऊर्जा और कार्यशैली देखने को मिल सकती है।
पुलिस महकमे में हुए इस फेरबदल के बाद सभी नए थाना प्रभारियों ने शीघ्र ही अपने-अपने प्रभार संभालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिलेवासियों को उम्मीद है कि इस बदलाव से पुलिस और जनता के बीच समन्वय मजबूत होगा और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की

0 Comments