Ticker

6/recent/ticker-posts

तालाब में डूबने से मां-बेटी की मौत, नहाते समय बेटी को बचाने के दौरान हादसा



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। गोहपारू थाना क्षेत्र के बरहा गांव में अमृत सरोवर तालाब में नहाते समय मां और बेटी की डूबने से दुखद मौत हो गई है। मौत ने पूरे गांव में शोक का माहौल बना दिया है। यह घटना सोमवार दोपहर को घटी, जब महिला अपने 13 वर्षीय पुत्री के साथ तालाब में नहाने गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार, आशिया खान अपनी मां तरनूम एवं सहेलियों के साथ तालाब में नहा रही थी। अचानक, वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। मां ने जब अपनी बेटी को डूबते देखा, तो उसने तुरंत मदद के लिए गहरे पानी में कूदने का निर्णय लिया।और वह भी डूबने लगी तभी,तालाब में मौजूद अन्य लोगों ने मां तरनूम को किसी प्रकार बाहर निकाल लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश, आशिया को बचाने में सभी प्रयास विफल रहे।

तालाब में डूबने के बाद, तरनूम की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें लोगों ने तुरंत जयसिंहनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बेटी आशिया का शव घटना के कुछ समय बाद तालाब से बाहर पुलिस के साथ गांव के लोगों ने निकाल लिया है।

पुलिस ने बताया कि आशिया खान, जो मझौली निवासी मुबारक की पुत्री थी, अपनी मां के साथ अपनी नानी के घर बरहा बीते दिनों घूमने आई थी। और आज मां एवं अन्य लोगों के साथ तालाब नहाने गई थी तभी यह घटना घटी है।गोहपारू पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। 

इस घटना ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे गांव को प्रभावित किया है। क्यों कि गहरे पानी में डूब रही बेटी को बचाने के चलते मां भी इसका शिकार हो गई, और दोनों की दुखद मौत हो गई है।


Post a Comment

0 Comments