शहडोल। सादिक खान
शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, शहडोल में स्वच्छता से सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज एवं रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम डीन डॉ. जी. बी. रामटेके के मार्गदर्शन तथा अस्पताल अधीक्षक डॉ. नागेन्द्र सिंह अस्पताल उप अधीक्षक डॉ विक्रांत कबीर पंथी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।इस अवसर में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा , संतोष लोहनी, अमित मिश्रा, राकेश सोनी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही।
रक्तदान शिविर में कॉलेज के विद्यार्थियों, डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य अस्पताल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। सभी ने इसे मानव सेवा का पुनीत कार्य बताया और रक्तदान को जीवन बचाने वाली सबसे बड़ी सेवा के रूप में रेखांकित किया।
श्रीमती अमिता चपरा ने कहा कि ऐसे शिविर समाज में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ जरूरतमंदों को जीवन देने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने सभी रक्तदाताओं की सराहना की और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित होने का आह्वान किया।कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी सचिव एवं पूर्व सी एम एच ओ डॉ राजेश पाण्डे,जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ शिल्पी सराफ,नोडल अधिकारी डॉ. राहुल सोनी तथा अस्पताल प्रबंधक डॉ. साबिर खान विशेष रूप से मौजूद रहे।
0 Comments