शहडोल। सादिक खान
शहडोल। देवलौंद थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने पेट दर्द से परेशान हो कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने जानकारी के बाद मौके पर पहुंच अपनी जांच शुरू की है। घटना नकुनी गांव में उस समय घटी जब पिता खेत की तकवारी के लिए गए हुए थे, और किशोरी अपने कमरे में अकेली सो रही थी, सुबह जब पिता और परिवार के लोगों ने किशोरी को जगाने के लिए उसका कमरा खुलवाया तब कही घटना की जानकारी परिजनों को मिली। पुलिस ने बताया कि देवलौंद थाना क्षेत्र के नकुनी गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी रीतू सिंह पिता राजबहोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की, पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि किशोरी पेट दर्द से परेशान रहती थी, और वह पिता से बार बार कहती थी कि मैं किसी दिन फांसी लगाकर मर जाऊंगी, मुझे दर्द बर्दाश्त नहीं होता है। परिजन उसका इलाज भी करवा रहे थे। लेकिन उसे राहत नहीं मिल रही थी।
बीती रात उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटना उस समय हुई जब पिता घर के पास स्थित खेत की तकवारी के लिए निकल गए,पिता ने पुलिस को बताया कि रीतू ने मुझे खेत जाने के पहले खाना दिया और मैं खेत चला गया, और वह अपने कमरे में सोने चली गई। जब सुबह हुई तो पिता घर पहुंचे और पुत्री को जगाने बहु के साथ उसके कमरे में पहुंचे तो वह अपने दुपट्टे से फांसी के फंदे में लटकती कमरे में मिली,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम की कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंप दिया है । थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने कहा हमने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
0 Comments