Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ गौड़ ने बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल का किया निरीक्षण: स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जोर



 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार एवं स्वच्छता उत्सव 2025 के नोडल अधिकारी और सहायक संचालक डॉ विजय कुमार गौड़ ने बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता मानकों की स्थिति का मूल्यांकन करना था।

इस अवसर पर डॉ. गौड़ ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और अस्पताल में जारी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार और स्वच्छता मानकों को बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सुविधा मिल सके।

निरीक्षण के दौरान डॉ. गिरीश बी रामटेके, अधिष्ठाता; डॉ. नागेंद्र सिंह, अस्पताल अधीक्षक; डॉ. विक्रांत कबीरपंथी, उप अस्पताल अधीक्षक; डॉ. राहुल सोनी, सहायक प्राध्यापक एवं नोडल अधिकारी स्वस्थ नारी सशक्त परिवार; डॉ. विपिन पटेल, सी एम ओ; और डॉ. अखिलेश प्रताप सिंह, उप रजिस्टार सहित अन्य चिकित्सक, अधिकारी, कर्मचारी, और स्वच्छता मित्र उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments