शहडोल। सादिक खान
शहडोल। तेज रफ्तार दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई,तो दो गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। घटना पपौंध थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव में बुधवार शाम घटी है।दोनों बाईकों में सवार लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था।
पुलिस ने बताया कि बहेरिया गांव में दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत हुई है। जिसमें एक बाइक में सवार मनसुकलाल केवट जो एक किसान थे, वह बाइक से अपने खेत जा रहे थे।तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से दोनों बाईकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे किसान मनसुकलाल की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो है। जबकि दूसरी बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए है।घटना की जानकारी लगते ही पपौंध पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरी बाइक में सवार दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। जिनकी हालत गंभीर बताई गई है।
दोनों बाईकों में सवार लोगों ने नहीं लगाया था हेलमेट
लोग यातायात नियम की अनदेखी करते हैं, अगर बाइक में सवार किसान और दूसरी बाइक में सवार दोनों युवक हेलमेट लगाए हुए होते तो शायद आज एक किसान की जान बच सकती थी। और गंभीर घायलों युवकों को मामूली चोट आती। थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि किसान के सर में गंभीर चोट पहुंची थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। मामले पर हमने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
0 Comments