शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, शहडोल में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जो 4 जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगा। प्रतियोगिता कॉलेज कैंपस स्थित ग्राउंड में आयोजित की जा रही है।
इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिनके बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों का मॉक ऑक्शन भी किया गया। आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, टीम वर्क और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।
आज आयोजित उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के डीन डॉ. गिरीश बी. रामटेके ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। समापन समारोह के दिन विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन कॉलेज के छात्रों के लिए अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का एक उत्कृष्ट मंच साबित हो रहा है।


0 Comments