शहडोल। सादिक खान
शहडोल। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई से हुई मौतों और सैकड़ों लोगों के बीमार होने के विरोध में रविवार दोपहर शहडोल में कांग्रेस ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता सांसद आवास पहुंचे और उसके बाहर घंटा बजाकर जोरदार विरोध जताया। इस दौरान पुलिस ने सांसद आवास के बाहर बैरिकेट्स लगाकर कांग्रेसियों को रोक लिया।
प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की घोर लापरवाही के कारण भागीरथपुरा क्षेत्र में जहरीले पानी की सप्लाई हुई, जिससे अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई महिलाएं, पुरुष और मासूम बच्चे गंभीर रूप से बीमार होकर विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह घटना केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक चूक और लापरवाही का परिणाम है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीते दिनों इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन कर तत्काल इस्तीफे की मांग की थी, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे जनता में आक्रोश और बढ़ गया है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि समय रहते पानी की गुणवत्ता की जांच और निगरानी की जाती, तो इतनी बड़ी जनहानि रोकी जा सकती थी। उन्होंने मांग की कि इस हृदयविदारक घटना के लिए नगर निगम, महापौर, संबंधित वार्ड पार्षद और स्थानीय शासन मंत्री की जिम्मेदारी तय की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय अवस्थी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।


0 Comments