शहडोल। सादिक खान
शहडोल। सोहागपुर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 101 नग नशीली इंजेक्शन एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग एक लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपी सोहागपुर क्षेत्र के कोटमा तिराहे के पास खड़े होकर नशीली इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहला नाम आदित्य उर्फ बेटू तिवारी पिता शारदा प्रसाद तिवारी, निवासी वार्ड क्रमांक 11, बीएसएनएल ऑफिस के पास, थाना कोतवाली शहडोल का है। दूसरा आरोपी उदय नारायण उर्फ गुड्डू शुक्ला पिता स्वर्गीय शेषनारायण शुक्ला, निवासी वार्ड क्रमांक 17, बाणगंगा कॉलोनी शहडोल है। तीसरा आरोपी अविनाश यादव उर्फ अभिलाष पिता स्वर्गीय शंकर यादव बताया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि तीनों आरोपी पैदल खड़े होकर नशीली इंजेक्शन बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने रविवार शाम प्रेस नोट जारी कर इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नशीली इंजेक्शन की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

0 Comments