Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल में ‘परीक्षा पर चर्चा 2026’, ऑपरेशन सिंदूर क्विज़ में दिखा छात्रों का जोश

 


शहडोल। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती एवं पराक्रम दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल में ‘परीक्षा पर चर्चा 2026’ के अंतर्गत भव्य शैक्षणिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए करीब 100 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। 

इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर विषय पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसने छात्रों के ज्ञान, जागरूकता और आत्मविश्वास को नई दिशा दी।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ। इसके बाद नन्हे विद्यार्थियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की शौर्यगाथा पर आधारित गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। 

प्रतियोगिता में शहडोल जिले के दोनों केंद्रीय विद्यालयों के साथ नवोदय विद्यालय एवं स्थानीय सीबीएसई और राज्य बोर्ड के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।कार्यक्रम प्रभारी डॉ. एस. एस. अहमद ने बताया कि ‘परीक्षा पर चर्चा’ का उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षार्थियों को तनावमुक्त रहकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने का संदेश पहुंचाना है। क्विज़ प्रभारी अनुजा राय ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित जानकारी पॉडकास्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को दी गई, जिसके आधार पर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी दो वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की गई।

डॉ. महजबीन बेगम के सहयोग से चयन समिति ने दोनों वर्गों के तीन-तीन विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी विद्यार्थियों को भोजन पैकेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments