शहडोल। सादिक खान
शहडोल। जैतपुर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रूरता पूर्वक परिवहन किए जा रहे 6 मवेशियों को पिकअप वाहन सहित जब्त किया है। यह कार्रवाई गुरुवार शुक्रवार की रात गश्त के दौरान की गई।
पुलिस के अनुसार, रात करीब 3 बजे कोटरी तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में भैंसों को अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सड़क पर स्टॉपर लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 ZG 3523 को रोककर चेक किया गया।
जांच में पाया गया कि पिकअप में 6 भैंसों को बेहद क्रूरता के साथ ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। पशुओं की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर ही भैंसों और वाहन को जब्त कर लिया।
पुलिस ने वाहन चालक और उसके साथी अनुराग गौतम पिता लक्ष्मण प्रसाद गौतम निवासी बरगवां-18 बुढार तथा भूषण दास पाव पिता बिरजू पाव निवासी बरगवां-18 बुढार, जिला शहडोल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जिया उल हक के साथ सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह मरावी ,प्रधान आरक्षक मुमताज कुरैशी आर विजय महरा आर अहमद रजा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


0 Comments