Ticker

6/recent/ticker-posts

नाले में रेत की लूट, पुलिस की दबिश से माफिया नौ-दो ग्यारह, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

 


शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। रेत माफिया पर शिकंजा कसते हुए जयसिंहनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम बतौडी के नाले से अवैध रूप से रेत निकालकर ले जाई जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने जब्त कर लिया, जबकि पुलिस की भनक लगते ही चालक मौके से फरार हो गए। एसपी के सख्त निर्देशों के बाद जिले में अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बतौडी गांव के स्थानीय नाले में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी देखते ही चालक और खनन माफिया ट्रैक्टर छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा भी किया, लेकिन आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।

थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर थाने लाया गया है। वाहन चालकों और मालिकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में खनिज अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

बड़ा सवाल

जिले भर में रेत का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि खनिज विभाग की ओर से अपेक्षित सख्ती नहीं दिखाई जा रही। लोगों का कहना है कि अवैध उत्खनन की जानकारी देने के बावजूद खनिज विभाग कार्रवाई से बचता है, जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने खनिज विभाग की कथित मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी कारण दिन-रात अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन जारी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस काले कारोबार पर पूरी तरह नकेल कस पाता है या नहीं।

Post a Comment

0 Comments