Ticker

6/recent/ticker-posts

जयसिंहनगर के बंधा बाजार के पास कोयला लोड ट्रक पलटा, चालक गंभीर रूप से घायल



शहडोल। सादिक खान 

 शहडोल। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधा बाजार के पास रविवार सुबह एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। शहडोल से रीवा की ओर जा रहा कोयला लोड ट्रक एक मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। यह घटना रविवार सुबह लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बंधा बाजार के पास स्थित मोड़ पर ट्रक की गति अधिक थी। मोड़ आते ही चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे भारी भरकम ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने देखा कि चालक ट्रक के अंदर फंसा हुआ था और घायल अवस्था में कराह रहा था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल जयसिंहनगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में चालक का प्राथमिक उपचार किया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।   प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और मोड़ पर लापरवाही माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments