Ticker

6/recent/ticker-posts

जहां पार्षद हैं नपा अध्यक्ष की पत्नी, वहीं नलों से निकल रहा बदबूदार पानी, लोग पीने को मजबूर

 शहडोल। सादिक खान 

शहडोल। नगर पालिका शहडोल क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 सहित कई वार्डों में नलों से दूषित और बदबूदार पानी की आपूर्ति होने का मामला सामने आया है। वार्डवासियों का आरोप है कि पिछले तीन दिनों से नलों से मटमैला और गंदा पानी आ रहा है, जिससे लोगों को मजबूरन वही पानी पीना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इस गंभीर समस्या की जानकारी नगर पालिका अधिकारियों को दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वार्ड नंबर 5 में नगर पालिका अध्यक्ष की पत्नी पार्षद है।

यह मामला इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उक्त घटना के बाद मामला केंद्र सरकार तक पहुंचा था, जिसके बाद राज्य सरकार ने नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। बावजूद इसके शहडोल नगर पालिका में हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं।

वार्ड नंबर 5 के निवासी कलीम ने बताया कि रविवार को नगर पालिका के नल से मटमैला और गंदा पानी सप्लाई हुआ। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले से ही नलों से गंदा पानी निकल रहा है। यह वही वार्ड है जहां नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल स्वयं रहते हैं और यहां की पार्षद उनकी पत्नी कमला जायसवाल हैं। इसके बावजूद वार्डवासियों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है।वहीं वार्ड निवासी आशिक अली ने बताया कि पिछले तीन दिनों से बदबूदार और गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। वार्डवासियों ने अध्यक्ष के घर जाकर भी शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

इस संबंध में नगर पालिका प्रभारी सीएमओ एस.एस. तोमर ने बताया कि कुछ स्थानों से शिकायतें मिली हैं कि नल से गंदा पानी आ रहा है। जल्द ही सुधार कार्य कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा। हालांकि वार्डवासियों का कहना है कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक स्वास्थ्य पर खतरा बना रहेगा।



Post a Comment

0 Comments